• Email Id: ashagram_trust@rediffmail.com

ताना बाना

आशाग्राम ट्रस्ट में निर्मित हस्त निर्मित दरी दे रही है स्वावलंबी भारत के निर्माण में योगदान
(वेस्ट को बेस्ट बनाने का नवाचार)

 

आशाग्राम में हो रही हस्त निर्मित कला से निर्मित उत्कृष्ट एवं उम्दा दर्जे के दरी उत्पाद को कलेक्टर एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शिवराजसिंह वर्मा के प्रयासों से वृहद स्तर पर रोजगारोन्मुखी बनाकर जिले के सुदूर विकासखण्डों में भी प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने की योजना मूर्त रूप ले रही है। वेस्ट को बेस्ट बनाने के नवाचार के तहत होजियरी वेस्ट से निर्मित हस्तनिर्मित दरियां बहुत लोकप्रिय है। दरियों के निर्माण में ग्रामीण महिला-पुरूषों को रोजगार से जोड़ने के लिए निति आयोग से जिले में चार दरी बुनाई प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई है जिससे जिले में तैयार होने वाली सुन्दर दरियां जहां निमाड़ व जिले का ब्रांड बनेगी वहीं हजारों लोग यहां प्रशिक्षण पाकर स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकेगे।