आशाग्राम ट्रस्ट द्वारा कुष्ठ रोगियों को स्वावलंबन एवं स्वाभिमान का जीवन जीने के लिए आशाग्राम की स्थापना वर्ष 1983 में की गई थी तब जन सहयोग एवं प्रशासन के समन्वय से मात्र 1500/- रूपये की लागत से निर्मित किये गए कुटीर वर्तमान में जर्जर अवस्था में हो चुके हैं जिसे दृष्टीगत रखते हुऐ कलेक्टर एवं अध्यक्ष आशाग्राम ट्रस्ट बड़वानी के द्वारा 66 कुष्ठरोगी परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत भवन निर्माण में ट्रस्ट की निजी जमीन संबंधित आ रही बाधा को दूर कर ट्रस्ट से भवन निर्माण संबंधित अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रदान कर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत भवन निर्माण करने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है जिससे शिघ्र ही नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास आकार ले सकेंगे।