• Email Id: ashagram_trust@rediffmail.com

आशाग्राम आश्रय

निराश्रित मानसिक रोगियों के लिए स्थापित आशा आश्रय

कलेक्टर श्री वर्मा सदैव ही सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशील रहे हैं तथा जहां भी उन्हें पीड़ित, वंचित, सोशित व्यक्ति दिखाई देते हैं तुरन्त ही उनके उचित पुनर्वास के लिए वे योग्य कार्यवाही को मूर्त रूप देते है। ऐसे ही एक प्रकल्प आशा आश्रय को उन्होने अपने कार्यकाल के दौरान जन सहयोग से मूर्त रूप देने में सफलता प्राप्त की है। जहां निराश्रित मानसिक रोगियों को आश्रय देने की शुरूवात की गई है। यहां से उपचारित होकर मनोरोगी अब अपने परिवार में भी लौटने लगे हैं। आशा आश्रय को वृहद स्तर पर संचालित करने के प्रयास भी निरन्तर जारी है। निमाड़ अंचल में मनारोगियों हेतु जन सहयोग से रचित यह एक नवाचार सिद्ध हुआ है जिसे कलेक्टर श्री वर्मा के कहने पर एक निजी व्यवसायी ने ट्रस्ट के साथ समन्वित प्रयास कर भवन निर्माण कर संचालन का दायित्व लिया है।