• Email Id: ashagram_trust@rediffmail.com

रोजगार

बहुआयामी नवाचारों से जिले में बनती रोजगार की सम्भावनाऐ

कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा अपने कार्यों को मूर्त रूप देने लिए सर्वप्रथम किये जाने वाले कार्याे को अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयं सेवकों के लिए रोचक बनाकर कार्य के प्रति लगाव एवं उत्साह को बढ़ाने का पहला कार्य करते हैं। इसी का परिणाम है कि जिला मुख्यालय पर ही एक अकेले आशाग्राम ट्रस्ट में ही श्री वर्मा के प्रयासों से तीन बड़े नवाचार देखने को मिले जो भविष्य की मिशाल बनने के साथ-साथ सैकड़ों लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी निर्मित कर रहे हैं। ऐसे नवाचारों में सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्रीजी के अंकुर अभियान के अंतर्गत निर्मित जन सहयोग से रचित शिवकुंज पर्यावरणीय पाठशाला अब पर्यटन स्थल का स्वरूप ले चुकी है वहीं यहां संचालित केफेटेरिया, सहजयोग साधना केन्द्र, पर्यटन फोटोग्राफी, सफाईकर्मी, सुरक्षागार्ड, माली इत्यादि कार्यो में युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। द्वितीय नवाचार में निराश्रित मानसिक रोगियों को जन सहयेाग से निर्मित आशा आश्रय जहां प्रारंभ में 10 निराश्रित मानसिक रोगियों को रखकर उपचार के साथ-साथ स्वावलंबी बनाया जा रहा है जिससे वह स्वयं का रोजगार स्थापित करने में सफल होंगे। तृतीय नवाचार में होजियरी वेस्ट को बेस्ट बनाकर निमाड़ एवं जिले के ब्रांड के रूप में हस्तनिर्मित दरी लघु उद्योग को वृहद रूप से स्थापित कर जिले में रोजगार के अवसर निर्मित करने मे सफलता।